उत्तरकाशी:डुंडा विकासखंड के सिल्क्यारा गांव में उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब एक घर में अचानक आग लग गई. घटना में जम्मू-कश्मीर के एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई. तीन लोग आग में गंभीर रूप से झुलस गए. झुलसे लोगों को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए पीएचसी ब्रह्मखालपहुंचाया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस घटना की जांच कर रही है.
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह डुंडा विकासखंड के सिल्क्यारा गांव में वीरेंद्र लाल के आवासीय मकान में आग लग गई. मकान में लकड़ियों का चिरान (कटान) करने वाले जम्मू-कश्मीर के 4 लोग रहते थे. ग्रामीणों के आग पर काबू पाने तक एक व्यक्ति की मौके पर ही जिंदा आग में झुलसने से मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए.