उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में घर में लगी आग, जम्मू कश्मीर के मजदूर की जलकर मौत, तीन लोग झुलसे - उत्तरकाशी में आग लगी

उत्तरकाशी के डुंडा विकासखंड के सिल्क्यारा गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई. घटना में जम्मू-कश्मीर के एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से आग में झुलस गए.

uttarkashi
जिंदा जलने से मौत

By

Published : Feb 8, 2021, 12:18 PM IST

उत्तरकाशी:डुंडा विकासखंड के सिल्क्यारा गांव में उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब एक घर में अचानक आग लग गई. घटना में जम्मू-कश्मीर के एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई. तीन लोग आग में गंभीर रूप से झुलस गए. झुलसे लोगों को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए पीएचसी ब्रह्मखालपहुंचाया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस घटना की जांच कर रही है.

जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह डुंडा विकासखंड के सिल्क्यारा गांव में वीरेंद्र लाल के आवासीय मकान में आग लग गई. मकान में लकड़ियों का चिरान (कटान) करने वाले जम्मू-कश्मीर के 4 लोग रहते थे. ग्रामीणों के आग पर काबू पाने तक एक व्यक्ति की मौके पर ही जिंदा आग में झुलसने से मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

पढ़ें:उत्तराखंड आपदा में जान गंवाने वालों को गंगा आरती में दी गई श्रद्धांजलि

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लकड़ी काटने की मशीन का पेट्रोल गिरने से घर में आग लगी. राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है. घटना में अरसाद (27) पुत्र हुसैन निवासी डोडा जम्मू की मौके पर ही मौत हो गई. दीन मोहक्कड़ (26) पुत्र शाहदीन निवासी डोडा, शाहिद हुसैन (32) पुत्र मोरमल्ला, नासिर अली (45) पुत्र मोहक्कड़ शरीफ गंभीर रूप से आग में झुलस गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details