उत्तरकाशी:राज्य में बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तरकाशी में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. देर रात हुई बारिश के कारण सिलक्यारा गांव के समीप गदेरा उफान पर आने के कारण एक गौशाला जमींदोज हो गई. इस कारण एक गाय बह गई. साथ ही तेज बारिश के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे कई स्थानों पर बंद हो गया था. जिससे संबंधित विभाग ने मशीनरी लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही के लिए मार्ग सुचारू किया.
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी में देर रात हुई भारी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण सिलक्यारा गांव के समीप का बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया. बरसाती गदेरे के उफान पर आने के कारण एक गौशाला जमींदोज हो गई. वहीं एक गाय पानी के बहाव के साथ बह गई. साथ ही गदेरा उफान पर आने के कारण ग्रामीणों की खेती को भी नुकसान हुआ है. घटना की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची.