उत्तरकाशी: लॉकडाउन के बीच पहाड़ी क्षेत्रों में भालूओं के हमले का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले के अस्सी गंगा घाटी के नौगांव में खेत में काम कर रहे युवक पर अचानक भालू ने हमला कर दिया. जिससे युवक ने बमुश्किल अपने आप को भालू के चंगुल से छुड़वाया, लेकिन इस संघर्ष में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
उत्तरकाशी: भालू के हमले में एक युवक घायल, जिला अस्पताल में भर्ती - भालू हमला
खेत में काम कर रहे युवक पर अचानक भालू ने हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया.
भालू हमला
जानकारी के मुताबिक, नौगांव निवासी रणवीर लाल शुक्रवार दोपहर को गांव के समीप खेतों में काम कर रहा था. तभी अचानक उस पर भालू ने हमला कर दिया. किसी प्रकार ग्रामीणों ने शोर-गुल कर भालू को भगाया, लेकिन तब तक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. युवक के चेहरे और हाथ पर भालू के हमले के गहरे निशान पड़ गये थे. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं, ग्रामीणों ने भालू की सूचना वन विभाग को दे दी है.