उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में 5 साल की बच्ची धनारी गाड़ में बही, SDRF का सर्च अभियान जारी - uttarkashi 8 years girl flowing in dhanari gaad

उदालका गांव निवासी एक 5 साल की मासूम बच्ची धनारी गाड़ में बह गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ सर्च अभियान चला रही है. बच्ची के बहने से परिवार में शोक की लहर है.

8 years girl flow in dhanari gaad
8 साल की मासूम धनारी गाड़ में बही

By

Published : Sep 28, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 12:26 PM IST

उत्तरकाशी: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. डुंडा विकासखंड के धनारी क्षेत्र के उदालका गांव निवासी एक 5 साल की मासूम धनारी गाड़ में बह गई. जिसकी सूचना मासूम के साथियों ने उसके परिजनों को दी. परिजनों की सूचना पर डुंडा पुलिस, राजस्व पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चला रही है.

डुंडा चौकी प्रभारी SI संजय शर्मा ने कहा कि उदालका गांव के लोगों ने एक लड़की की धनारी गाड़ में बहने की सूचना राजस्व पुलिस को दी थी. सूचना पर राजस्व विभाग सहित डुंडा पुलिस और SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हुई. SDRF और पुलिस मौके पर धनारी गाड़ में बही मासूम को ढूढ़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें:रुड़की में मामूली बात पर भिड़े दो पक्ष, मारपीट की घटना CCTV में कैद

वहीं, मासूम के गाड़ में बहने की सूचना पर गांव में शोक का माहौल है. एसआई संजय शर्मा ने बताया कि स्व. महाजन निवासी उदालका की बेटी दोपहर को बच्चों के साथ धनारी गाड़ में गई थी. पानी पीने के दौरान अचानक बच्ची का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गई. जिसकी सूचना बच्चों ने साक्षी के परिजनों को दी. बच्ची को ढूढ़ने के लिए सर्च अभियान जारी है.

Last Updated : Sep 29, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details