उत्तरकाशी: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. डुंडा विकासखंड के धनारी क्षेत्र के उदालका गांव निवासी एक 5 साल की मासूम धनारी गाड़ में बह गई. जिसकी सूचना मासूम के साथियों ने उसके परिजनों को दी. परिजनों की सूचना पर डुंडा पुलिस, राजस्व पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चला रही है.
डुंडा चौकी प्रभारी SI संजय शर्मा ने कहा कि उदालका गांव के लोगों ने एक लड़की की धनारी गाड़ में बहने की सूचना राजस्व पुलिस को दी थी. सूचना पर राजस्व विभाग सहित डुंडा पुलिस और SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हुई. SDRF और पुलिस मौके पर धनारी गाड़ में बही मासूम को ढूढ़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चला रही है.