उत्तरकाशी: बीती 13 अक्टूबर को टिहरी जनपद के गंगी से मयाली पास केदारनाथ ट्रैक पर गया 7 सदस्यीय दल दो दिन बर्फबारी में फंसने के बाद सुरक्षित उत्तरकाशी लौट आया है. ट्रैक पर भारी बर्फबारी को देखते हुए दल के गाइड ने आधे में ही अभियान को रोकने का निर्णय लिया और उसके बाद वापस सुरक्षित लौट आए.
इस ट्रैक के दौरान बर्फबारी में फंसे दल ने दो दिन तक बर्फ पिघलाकर अपने लिए पानी की व्यवस्था बनाई और बर्फबारी रुकने के बाद खतरे को भांपते हुए आधे ट्रैक से ही वापसी कर ली. नॉर्थ हिमालय हॉलिडे के संचालक मनोज रावत ने बताया कि गाइड विपेंद्र राणा के नेतृत्व में 11 अक्टूबर को बंगाल के 3 ट्रैकर्स के साथ 7 सदस्यीय दल गंगी-मयाली पास केदारनाथ ट्रैक के लिए रवाना हुआ था. ये दल 13 अक्टूबर को गंगी गांव से ट्रैक के लिए रवाना हुआ. तीन दिन में तीन पड़ाव पार करने के बाद दल मसरताल से 1 किमी आगे पहुंचा. वहां पर 17 अक्टूबर को दोपहर में भारी बर्फबारी के कारण गाइड विपेंद्र राणा की अगुवाई में आपातकालीन टेंट लगाया.