उत्तरकाशी:हर्षिल-छितकुल के लखमा पास पर बर्फबारी के दौरान लापता 11 ट्रैकर्स में से 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. आज पांच शवों को हर्षिल लाया गया. हर्षिल की बिहार रेजीमेंट सेना सहित एसडीआरएफ लगातार वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू अभियान चला रही है. पांचों लोगों की पहचान हो चुकी है. पुलिस ने पांचों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
इससे पहले, आज सुबह एक गाइड देवेंद्र को जिंदा रेस्क्यू किया गया और वायु सेना के हेलीकॉप्टर से उन्हे हर्षिल पहुंचाया गया. देवेंद्र पुरोला उत्तरकाशी के ही रहने वाले हैं. वहीं, बीते दिन रेस्क्यू किए गए पश्चिम बंगाल निवासी 31 वर्षीय ट्रैकर मिथुन दारी का जिला अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि अन्य शवों को भी लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही लापता लोगों की तलाश भी जारी है.
हर्षिल-लखमापास-छितकुल ट्रैक पर मिले शवों की पहचान:-
- अनिता रावत, पुत्री ज्योति सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी हरी नगर, साउथ वेस्ट, दिल्ली.
- तन्मय तिवारी, उम्र 30 वर्ष, निवासी कृष्णनगर कोलकाता.
- सौरव घोष, उम्र 34 वर्ष निवासी कोलकाता.
- सवियान दास उम्र 28 वर्ष निवासी कोलकाता.
- विकास मैकल पुत्र स्वपन मैकल, उम्र 33, राघवपुर, नेपालगंज.
ये अभी लापता हैं:-
- उपेंद्र सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी पुरोला उत्तरकाशी.
- ज्ञानचंद, उम्र 33 वर्ष, निवासी पुरोला उत्तरकाशी.
- रिचर्ड मंडल, उम्र 30 वर्ष निवासी कोलकाता.
- सुकेन मांझी, उम्र 43 वर्ष, निवासी कोलकाता.