उत्तरकाशी:बड़कोट तहसील के क्वाल गांव में कई ग्रामीणों के फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर एसडीएम बड़कोट सहित मेडिकल की दो टीमें मौके पर पहुंची थीं. 26 गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती किया गया था. इनमें से 6 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए अब उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, बीती मंगलवार की रात बड़कोट तहसील के क्वाल गांव में एक सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया था. भोज करने के बाद ग्रामीणों ने फूड प्वाइजनिंग की शिकायत बताई. बुधवार सुबह जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिली थी. जिसके बाद एसडीएम सहित दो मेडिकल टीमें क्वाल गांव पहुंची और ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार किया गया.