उत्तरकाशी: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला नियोजन समिति ने विभागवार योजनाओं के परिव्यय को अनुमोदित किया. लोक निर्माण विभाग का परिव्यय 5 करोड़ 50 लाख से बढ़ाकर 6 करोड़ 22 लाख किया गया. जल संस्थान 3.50 लाख से 5 करोड़ बढ़ाया गया. जबकि पेयजल निगम के परिव्यय को 2 करोड़ 42 लाख अनुमोदित किया गया.
प्राथमिक शिक्षा का 3 करोड़ 50 लाख का परिव्यय एवं माध्यमिक शिक्षा का भी इतने का ही परिव्यय अनुमोदित किया गया. राजकीय सिचाई 4 करोड़ 50 लाख और लघु सिंचाई को 1 करोड़ 70 लाख, पशुपालन 2 करोड़ 50 लाख का परिव्यय डीपीसी ने अनुमोदित किया. इसी तरह कृषि विभाग का 1 करोड़ 40 लाख, उद्यान 3 करोड़ 93 लाख, दुग्ध 35 लाख, मत्स्य 50 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा 3 करोड़ 50 लाख, खेलकूद 70 लाख, पीआरडी 8 करोड़, उरेडा 63 लाख, सहकारिता 1 करोड़ 5 लाख सहित करीब 30 विभागों का परिव्यय नियोजन सामिति ने अनुमोदित किया. वन विभाग के परिव्यय को डीपीसी ने 1 करोड़ 50 लाख से और बढ़ाने का अनुमोदन किया.