उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला: लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - Lockdown violation in Purola

लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में थाना मोरी पुलिस ने जखोल गांव स्थिति सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुंचे ग्रामीणों के खिलाफ आईपीसी कि धारा 188 व 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बता दें, सभी पर लॉकडाउन के दौरान मंदिर परिसर में एकत्रित होने का आरोप है.

Purola
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Apr 18, 2020, 5:34 PM IST

Updated : May 26, 2020, 4:28 PM IST

पुरोला:लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में थाना मोरी पुलिस ने जखोल गांव स्थिति सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुंचे ग्रामीणों के खिलाफ आईपीसी कि धारा 18851B आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बता दें, सभी पर लॉकडाउन के दौरान मंदिर परिसर में एकत्रित होने का आरोप है.

दरअसल, परंपरागत रूप से हर वर्ष सोमेश्वर महादेव मंदिर जखोल में मेला लगता है, जिसमें देवता अन्य गांव के भ्रमण पर निकलते हैं. लेकिन कोरोना वैश्विक माहमारी के चलते इस वर्ष लॉकडाउन लागू होने से सभी मेले व सार्वजनिक उत्सव पर रोक लगाई गई है, पर शुक्रवार को जखोल सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कई लोग एकत्रित हुए, जिस पर मोरी पुलिस ने पांच नामजद समेत 50 लोगों के खिलाफ आईपीसी कि धारा 18851B आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत थाना मोरी में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़े-देशभर में मृतकों की संख्या 480 पहुंची

वहीं, थानाध्यक्ष केदार सिह चौहान ने बताया कि मोरी क्षेत्र के परंपरागत मेलों पर लॉकडाउन के प्रतिबन्धों के निर्देशों की सभी लोगों को पहले ही सूचना दे दी गयी थी. बावजूद जखोल गांव में शुक्रवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सोमेश्वर मंदिर में काफी लोग एकत्रित हो गए थे, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 26, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details