उत्तरकाशी:कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए धामी सरकार ने प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. साथ ही पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद भी 5 कांवड़िए उत्तरकाशी से गंगा जल भरकर अपने राज्य की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
उत्तरकाशी में 5 कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखाई दिए. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. जबकि हर्षिल से आगे किसी को जाने की अनुमति नहीं है, तो ये कांवड़िए गंगोत्री धाम से जल भरकर अपने राज्यों की ओर कैसे जा रहे हैं? हालांकि, पुलिस प्रशासन का कहना है कि जो कांवड़िए जलभर कर जा रहे थे. उनका चालान काटा गया है. साथ ही कांवड़ यात्रा के कपड़े बदलवाकर उनको संबंधित राज्य के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा रद्द, हरिद्वार को कोरोना केंद्र नहीं बनाना चाहती सरकार
बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के कारण चारधाम यात्रा पूर्णत बंद है. जिसकी वजह से किसी भी व्यक्ति को गंगोत्री धाम जाने की इजाजत नहीं है. इसके बावजूद भी कांवड़िए जल भरकर अपने राज्यों की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इन लोगों की पूरे मार्ग में किसी भी प्रकार की जांच नहीं की जा रही है? बीते कुछ दिनों से चार से पांच की संख्या में कांवड़िए जल भरकर वापस जाते हुए जनपद मुख्यालय में देखे जा रहे हैं.