उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में फूड प्वॉइजनिंग से 45 लोग बीमार, पूजा के बाद किया था भोज

उत्तरकाशी के खरसाली गांव में 45 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. ये लोग पूजा के बाद भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. खरसाली गांव में शुक्रवार रात हुए एक सामूहिक भोज कार्यक्रम के बाद ये लोग बीमार हो गए.

उत्तरकाशी में फूड प्वॉइजनिंग का कहर
उत्तरकाशी में फूड प्वॉइजनिंग का कहर

By

Published : Sep 4, 2021, 4:36 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद के बड़कोट तहसील के खरसाली गांव में शुक्रवार रात एक सामूहिक भोजन के बाद 45 ग्रामीण फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं. ग्रामीणों के बीमार होने के सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें देर रात गांव पहुंची और पांच लोगों को इलाज के लिए सीएचसी बड़कोट में भर्ती कराया है. इसके साथ ही 40 अन्य लोगों का गांव में ही इलाज किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब स्थिति कंट्रोल में हैं. फूड प्वॉइजनिंग के शिकार लोग खतरे से बाहर हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात बड़कोट तहसील के खरसाली में देवपूजा के दौरान सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया था.

इस सामूहिक भोज के बाद कई ग्रामीण फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत करने लगे. इसी दौरान कुछ लोगों की स्थिति भी बिगड़ने लगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अन्य ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी. जानकारी पर सीएचसी की तीन टीमें गांव के लिए रवाना हुईं.

पढ़ें: फटा पोस्टर-भड़के काऊ: मंत्री धन सिंह के सामने कार्यकर्ताओं पर चिल्लाए, दोनों ओर से तू-तू मैं मैं

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट के डॉ. रोहित भंडारी में बताया कि शुक्रवार रात खरसाली गांव में सामूहिक भोज खाने से 45 ग्रामीण फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए थे. सूचना पर उपचार के लिए टीमें गांव पहुंची. जहां सबका उपचार किया गया. साथ ही 5 लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए बड़कोट रेफर किया गया. जिसमें से शनिवार को 4 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं एक बीमार व्यक्ति का उपचार अभी चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details