पुरोला: मोरी विकासखंड के सीमांत गांव मसरी में आग लगने की वजह से 28 मकान जलकर राख हो गए हैं. आग की चपेट में आने से 6 मवेशियों की भी मौत हो गई है. घटना दोपहर 12 बजे की है. जब मसरी गांव में अचानक लगी आग से 28 घर जलकर खाक हो गए. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को गांव में फैलने से रोका.
पुरोला: मसरी गांव में आग का तांडव, 28 मकान हुए जलकर खाक
मोरी विकासखण्ड के मसरी गांव में आग लगने की वजह से 28 घर जलकर खाक हो गए हैं.
इलाके में नेटवर्क कनेक्टिविटी कमजोर होने की वजह से जिला प्रशासन तक आग की सूचना बहुत देर से पहुंची. आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ और आपदा प्रबंधन के अधिकारी राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में मजदूर और व्यापारी कितने 'डाउन', ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
जिला प्रशासन खाद्य सामग्री, टेंट, कंबल, बर्तन, सोलर लालटेन जैसी बुनियादी चीजें मसरी गांव भिजवा रहा है. आग की वजह से बेघर हुए ग्रामीणों को फौरी तौर पर राहत उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बिजली व्यवस्था सुचारू करने और पशु चिकित्सों को मवेशियों के उपचार करने का निर्देश दिया है.