उत्तरकाशी:केंद्र सरकार की गाइडलाइन और छूट के बाद अन्य राज्यों और जिलों से प्रवासियों का घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. अब तक 2500 लोग अन्य राज्यों से जनपद पहुंच चुके हैं. जिन्हें मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टरों की सलाह के अनुसार इंस्टीट्यूशनल सहित पंचायत भवनों और गांव के सरकारी विद्यालयों में क्वारंटाइन किया गया है.
साथ ही इस सम्बन्ध में डीएम डॉ. आशीष चौहान भी लोगों को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार जागरुक कर रहे हैं. उन्होंने प्रवासी लोगों और ग्रामीणों से भी अपील की है कि समाज को बचाने के लिए इस व्यवस्था में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं.
जिला प्रशासन के अनुमान के अनुसार, जनपद में 4000 लोगों के बाहरी राज्यों और अन्य जिलों से घर वापसी हो सकती है. जिसमें से अभी तक करीब 2500 लोग घर वापसी कर चुके हैं. जिनको मेडिकल चेकअप के बाद गांव में पंचायत और सरकारी विद्यालयों में क्वारंटाइन किया गया है. जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रधानों सहित आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को दी गई है.