उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय से 3 किमी दूर मातली क्षेत्र में ऑलवेदर रोड निर्माण के बीच डंपिंग जोन की आड़ में काश्तकारों की 20 एकड़ भूमि और सिंचाई गूल मलबे की भेंट चढ़ गई है. सड़क के मलबे से खेत और सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं. इस संबंध में क्षेत्र के काश्तकारों ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग की है.
जिला मुख्यालय में डीएम को पत्र प्रेषित कर काश्तकारों ने कहा कि संबंधित ठेकेदार ने ग्रामीणों को धोखे में रखते हुए डंपिंग जोन के लिए सरकार से अनुमति ली है और लगातार मलबा डाला जा रहा है. इससे उनके खेतों और गूलों को नुकसान पहुंच रहा है. भविष्य में बरसात के समय खेतों के नष्ट होने का डर है. इसके साथ ही फसलें नष्ट हो रही हैं.