उत्तरकाशी: गुरुवार दोपहर को मनेरी झील में नहाने गया एक 14 वर्षीय किशोर डूब गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके ने झील में डूबे किशोर को ढूढ़ने के लिए खोज-बचाव अभियान चलाया, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं लग पाया है. घटना के बाद से किशोर के घर में कोहराम मचा हुआ है.
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर बाद कुछ बच्चे स्कूल से अवकाश के बाद मनेरी झील में नहाने चले गएय नहाते हुए एक किशोर प्रियांशु(लक्की) उम्र 14 वर्ष ग्राम कामर मनेरी झील में बने करीब 60 मीटर गहरे गड्ढे में डूब गया. साथी बच्चों ने इसकी सूचना घर में दी और उसके बाद किशोर के परिजनों ने आपदा कंट्रोल रूम को संपर्क किया.