उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आरोपी निकाला कोरोना पॉजिटिव, थाना प्रभारी समेत 14 पुलिसकर्मी होम क्वारंटाइन

सभी पुलिसकर्मियों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है. एहतियात के तौर पर सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी

By

Published : Jul 13, 2020, 5:36 PM IST

उत्तरकाशी: शुक्रवार को धरासू थाने की पुलिस ने पंजाब निवासी दो युवकों को 102 किलोग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया था. जिसमें से एक 20 वर्षीय आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब दोनों आरोपियों को आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही आरोपी युवक को पकड़ने वाली टीम में शामिल धरासू थानाध्यक्ष सहित 14 पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

थाना प्रभारी समेत 14 पुलिसकर्मी होम क्वारंटाइन.

बता दें कि बीते शुक्रवार को धरासू पुलिस ने सघन चेंकिंग अभियान के दौरान एक कार से 102 किलोग्राम डोडा बरामद किया था. इस मामले में पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें- पार्षद- कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, काशीपुर नगर निगम में 3 दिन 'नो वर्क'

इसके बाद पुलिस ने ट्रू नेट मशीन से दोनों आरोपियों का मेडिकल चेकअप कराया था. इस दौरान एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके बाद जिला अस्तपाल के डॉक्टरों ने दोनों आरोपियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. दोनों आरोपियों को पूरी खेत में आइसोलेशन में रखा गया है, जहां पर पुलिस बल और पीएससी तैनात की गई है.

एसपी पंकज भट्ट ने कहा कि आरोपियों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में शामिल धरासू थानाध्यक्ष सहित 14 पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री खंगाल रही है, ताकि वहां के पुलिस और प्रशासन को सूचित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details