उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'हॉर्न ऑफ हर्षिल' को विधायक गोपाल रावत ने दिखाई हरी झंडी, 12 सदस्यीय दल करेगा अनाम चोटी का आरोहण - अनाम चोटी का आरोहण

हर्षिल घाटी की एक अनाम चोटी के आरोहण के लिए 12 सदस्यीय दल बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर उत्तरकाशी से रवाना हो गया है. इस दल को उत्तरकाशी से गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अभियान को हॉर्न ऑफ हर्षिल का नाम दिया गया है.

expedition in harshil valley

By

Published : Nov 23, 2019, 10:09 PM IST

उत्तरकाशीः जिला प्रशासन और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के सयुंक्त अभियान में हर्षिल की एक अनाम चोटी का आरोहण किया जाएगा. जिसके लिए 12 सदस्यीय दल देहरादून से उत्तरकाशी पहुंचा. जहां पर पूरे दल ने बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर अभियान का शुभारंभ किया. इस टीम को निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट लीड करेंगे. साथ ही डीएम भी इस अभियान का हिस्सा बनेंगे.

गंगोत्री विधायक ने दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

बता दें कि शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून से 12 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसी कड़ी में शनिवार सुबह हर्षिल घाटी की एक अनाम चोटी के आरोहण के लिए यह दल बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर उत्तरकाशी से निकला. जबकि, इस दल को उत्तरकाशी से गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ेंःलोहाजंग मेले में पहुंचे CM त्रिवेंद्र, बोले- VC दरबान सिंह का पैतृक आवास बनेगा म्यूजियम

यह चोटी हर्षिल के सामने दिखती है. साथ ही इस अभियान को 'हॉर्न ऑफ हर्षिल' का नाम दिया गया है. इस मौके पर विधायक गोपाल रावत और डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि कई चोटियां अभी भी हर्षिल और गंगोत्री घाटी में हैं. जिनका आरोहण नहीं किया गया है. इसलिए इस प्रकार के अभियान शुरू किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःजंगलों में कोहरे का फायदा उठा सकते हैं शिकारी, वन विभाग ने बनाया ये प्लान

वहीं, निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि इस अभियान में 5 से 6 दिन का समय लगेगा. साथ ही इस प्रकार की चोटियों को ढूढ़ने से यूरोपियन पर्वतारोहियों का रुझान हर्षिल की और ज्यादा बढ़ेगा. इस दल में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान समेत एसडीआरएफ के पर्वतारोही शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details