उत्तरकाशीः यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हार्ट अटैक से मरने वाले यात्रियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को दो और तीर्थयात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. अब तक यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए 11 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी हैं. जबकि, बीते रोज गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए एक तीर्थयात्री की मौत हुई है.
सोमवार को सुबह यमुनोत्री धाम की यात्रा करने जा रहे महादेव वेंकेटा सुब्रमणियम (उम्र 40 वर्ष) पुत्र वेंकेटा सुब्रमणियम, निवासी फ्लैट नंबर 302, पोलो गार्डन, शिसादरीपुरम बैंगलोर (कर्नाटक) का यमुनोत्री पैदल मार्ग पर स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसे परिजनों ने उपचार के लिए जानकीचट्टी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में तबीयत बिगड़ने पर दो यात्रियों को किया एयरलिफ्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की हेल्थ एडवाइजरी
डॉक्टरों का कहना है कि यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हुई है. इसके अलावा स्नैहल सुरेश (उम्र 60 वर्ष), निवासी चौक नंबर 3, गोविंद नगर, अवसार भवन नासिक (महाराष्ट्र) की भी हृदय गति रुकने से मौत हो गई. स्नैहल की मौत जानकीचट्टी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. बीती तीन मई से शुरू हुई यात्रा में अब तक यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर 11 तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो चुकी है. जबकि, रविवार शाम को गंगोत्री धाम की यात्रा से लौटते वक्त मुंबई निवासी मेघा विलास (58) की मौत हो गई थी.