उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यमुनोत्री में दो और तीर्थयात्रियों की मौत, अबतक 11 श्रद्धालुओं की जा चुकी है जान - यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से मरने वाले यात्रियों की संख्या 11 पहुंच गई है. आज कर्नाटक के 40 वर्षीय महादेव वेंकेटा सुब्रमणियम और महाराष्ट्र के 60 साल की स्नैहन सुरेश की मौत हुई है. उधर, गंगोत्री में अभी तक 3 तीर्थयात्री जान गंवा चुके हैं.

devotees died in yamunotri dham
तीर्थयात्री की मौत

By

Published : May 9, 2022, 6:14 PM IST

Updated : May 9, 2022, 6:27 PM IST

उत्तरकाशीः यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हार्ट अटैक से मरने वाले यात्रियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को दो और तीर्थयात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. अब तक यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए 11 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी हैं. जबकि, बीते रोज गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए एक तीर्थयात्री की मौत हुई है.

सोमवार को सुबह यमुनोत्री धाम की यात्रा करने जा रहे महादेव वेंकेटा सुब्रमणियम (उम्र 40 वर्ष) पुत्र वेंकेटा सुब्रमणियम, निवासी फ्लैट नंबर 302, पोलो गार्डन, शिसादरीपुरम बैंगलोर (कर्नाटक) का यमुनोत्री पैदल मार्ग पर स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसे परिजनों ने उपचार के लिए जानकीचट्टी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में तबीयत बिगड़ने पर दो यात्रियों को किया एयरलिफ्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की हेल्थ एडवाइजरी

डॉक्टरों का कहना है कि यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हुई है. इसके अलावा स्नैहल सुरेश (उम्र 60 वर्ष), निवासी चौक नंबर 3, गोविंद नगर, अवसार भवन नासिक (महाराष्ट्र) की भी हृदय गति रुकने से मौत हो गई. स्नैहल की मौत जानकीचट्टी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. बीती तीन मई से शुरू हुई यात्रा में अब तक यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर 11 तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो चुकी है. जबकि, रविवार शाम को गंगोत्री धाम की यात्रा से लौटते वक्त मुंबई निवासी मेघा विलास (58) की मौत हो गई थी.

यमुनोत्री धाम में अब तक हुई मौतें: 11
अनुरुद्ध प्रसाद (उम्र 65 वर्ष), उत्तर प्रदेश
कैलाश चौबीसा (उम्र 63 वर्ष), राजस्थान
सकून पारिकर (उम्र 64 वर्ष), मध्य प्रदेश
रामयज्ञ तिवारी (उम्र 64 वर्ष), उत्तर प्रदेश
सुनीता खडीकर (उम्र 62 वर्ष), मध्य प्रदेश
जयेश भाई (उम्र 47 वर्ष), गुजरात
देवश्री के जोशी (उम्र 38 वर्ष), महाराष्ट्र
ईश्वर प्रसाद (उम्र 65 वर्ष), मध्य प्रदेश
जगदीश (उम्र 65 वर्ष), मुंबई
महादेव वेंकेटा सुब्रमणियम (उम्र 40 वर्ष), कर्नाटक
स्नैहल सुरेश (उम्र 60 वर्ष), महाराष्ट्र

गंगोत्री धाम में अब तक हुई मौतें: 3
लाल बहादुर (उम्र 50 वर्ष), नेपाल
दीपक दवे (उम्र 62 वर्ष), महाराष्ट्र
मेघा विलास (उम्र 58 वर्ष), मुंबई

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल के मुताबिक, तीर्थयात्रियों को पैदल यात्रा शुरू करने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा लेने की हिदायत दी जा रही है. यात्रियों से हृदय रोगों के मरीजों को जोखिम न लेने की अपील की जा रही है. साथ ही उन्हें रुक रुककर सफर करने को कहा जा रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 9, 2022, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details