उत्तरकाशी:हस्तकला के क्षेत्र में नए आयामों के उपार्जन के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक सार्थक प्रयास किया जा रहा है. इस प्रयास के तहत डुंडा गांव के 10 ग्रामीणों को ब्लॉक प्रिंटिंग के लिए राजस्थान के जयपुर जिले के बारू नामक स्थान में ब्लॉक प्रिंटिंग के माध्यम से कलर प्रोसेसिंग की बारीकियों को सीखेंगे. जिससे कि वह अपनी हस्तकला में इसका प्रयोग कर सकें. साथ ही प्रशासन की ओर से आगामी चारधाम यात्रा में इन कलाकृतियों को बेचा जाएगा.
जिला प्रशासन और उद्योग विभाग की और डुंडा गांव के 10 ग्रामीणों को जयपुर में ब्लॉक प्रिंटिंग के प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह ग्रामीण 3 दिन तक बारू नामक स्थान में राजस्थान की मशहूर ब्लॉक प्रिंटिंग की बारीकियों को सीखेंगे. जिसे आगामी चारधाम यात्रा में प्रयोग किया जाएगा. ग्रामीणों द्वारा तैयार की गई ब्लॉक प्रिंटिंग की कलाकृतियों को चारधाम यात्रा के दौरान धामों और अन्य स्थानों में बेचा जाएगा.
पढ़ें- चंदा जुटाकर लोग कर रहे अलाव की व्यवस्था, निगम की उदासीनता से नाराज लोग