उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फ की सफेद चादर में लिपटा यमुनोत्री धाम, पैदल मार्ग पर 10 फीट बर्फ

चारधाम यात्रा के मुख्य केंद्रों में एक यमुनोत्री धाम इन दिनों बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ है. यमुनोत्री पैदल मार्ग भी बर्फ से पूरी तरह पटा हुआ है.

Snow
सफेद चादर में लिपटा यमुनोत्री धाम

By

Published : Mar 15, 2020, 5:00 PM IST

उत्तरकाशी: अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह से चारधाम यात्रा शुरू होनी है. चारधाम यात्रा के मुख्य केंद्रों में एक यमुनोत्री धाम इन दिनों बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ है. यमुनोत्री धाम से आप किधर भी नजरें उठा लीजिए आपको हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आएगा. यमुनोत्री पैदल मार्ग भी बर्फ से पूरी तरह पटा हुआ है.

सफेद चादर में लिपटा यमुनोत्री धाम

यमुनोत्री धाम के पांच किलोमीटर पैदल मार्ग पर करीब 9 से 10 फीट बर्फ जमा है. जिला प्रशासन की टीम लगातार बर्फ हटाने की कोशिशों में जुटी हुई है. मार्च में जिस तरह से बर्फबारी हो रही है, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग से बर्फ हटाना टेढ़ी खीर साबित होगी. ETV BHARAT की टीम ने यमुनोत्री धाम का जायजा लिया तो वहां हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आया.

ये भी पढ़ें:टिहरी: खेल मैदान के लिए चयनित सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, लोगों ने किया विरोध

अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में चारधाम यात्रा शुरू होगी. उत्तराखंड में मार्च के मौसम में जारी बर्फबारी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल चारधाम यात्रा में यात्रियों को बर्फ के रोमांच से भी रूबरू होना पड़ेगा. मौसम विभाग ने पहाड़ों में मार्च की महीने में अभी और बर्फबारी की आशंका जताई है. फिलहाल यमुनोत्री धाम में जिला प्रशासन और मजदूरों की टीम पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम कर रही है. मौसम और बर्फबारी की स्थिति यही रही तो इस बार चारधाम यात्रा जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details