उत्तरकाशी: अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह से चारधाम यात्रा शुरू होनी है. चारधाम यात्रा के मुख्य केंद्रों में एक यमुनोत्री धाम इन दिनों बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ है. यमुनोत्री धाम से आप किधर भी नजरें उठा लीजिए आपको हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आएगा. यमुनोत्री पैदल मार्ग भी बर्फ से पूरी तरह पटा हुआ है.
यमुनोत्री धाम के पांच किलोमीटर पैदल मार्ग पर करीब 9 से 10 फीट बर्फ जमा है. जिला प्रशासन की टीम लगातार बर्फ हटाने की कोशिशों में जुटी हुई है. मार्च में जिस तरह से बर्फबारी हो रही है, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग से बर्फ हटाना टेढ़ी खीर साबित होगी. ETV BHARAT की टीम ने यमुनोत्री धाम का जायजा लिया तो वहां हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आया.