उत्तरकाशीः पहाड़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. वहीं, कोरोना काल में जिला अस्पताल में स्वास्थ सुविधाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी कड़ी में जिला अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 वार्ड में नया आईसीयू रूम बनाया गया है. जहां पर अब बेड की संख्या 4 से 10 हो गई है. जो कोरोना संक्रमण काल के साथ ही इसके बाद भी मरीजों के इलाज के लिए उपयोगी साबित होगा.
कोरोन काल में कई लोग और संगठन लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में गेल कंपनी ने जिला प्रशासन को 575 पीपीई किट दी है. साथ ही 1,000 मास्क भी उपलब्ध करवाए हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने 17 लाख की लागत की एक वेंटिलेटर भी जिला अस्पताल को सौंपा है. अब जिला अस्पताल में दो बड़े वेंटिलेटर के साथ ही 4 छोटे वेंटिलेटर मौजूद हैं. जो कोविड 19 के मरीजों के इलाज के लिए उपयोगी साबित होंगे.