उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: वेतन की मांग को लेकर जीरो वेस्ट कर्मचारियों का धरना तीसरे दिन भी जारी - zero west company

जीरो वेस्ट कंपनी के कर्मचारियों का वेतन पिछले 3 महीने से रुका हुआ है. इसे लेकर कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है, जिसका आज तीसरा दिन है.

kashipur
जीरो वेस्ट कॉर्पोरेशन

By

Published : Sep 3, 2020, 2:14 PM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में नगर निगम में जीरो वेस्ट कंपनी के कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं मिला है. इसे लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

जीरो वेस्ट कंपनी के कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला.

आक्रोशित कर्मचारियों का आरोप है कि वो तीन दिन से वे प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उनका हाल तक जानने नहीं आया है. जीरो वेस्ट इन कॉर्पोरेशन के सुपरवाइजर सूरज राज का आरोप है कि सभी कमचारियों का पिछले तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुुआ है. इसके लिए उन्होंने नगर निगम काशीपुर के अधिकारी से अपील की है कि उनकी कंपनी जीरो वेस्ट इन कॉर्पोरेशन से वेतन दिलाने में मदद करे. जिससे हम अपने कार्य को सुचारु रूप से चला सकें.

ये भी पढ़ें: मसूरी: किशोर उपाध्याय 8 सितंबर से शुरू करेंगे वन अधिकार आंदोलन

सुपरवाइजर सूरज राज के मुताबिक 149 लोगों का वेतन रुका हुआ है. इसके अलावा उन्हें किसी भी तरह की सुविधाएं भी नहीं दी गई हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनका रुका हुआ वेतन नहीं मिलेगा, तब तक वह कोई काम नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details