काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में नगर निगम में जीरो वेस्ट कंपनी के कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं मिला है. इसे लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
आक्रोशित कर्मचारियों का आरोप है कि वो तीन दिन से वे प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उनका हाल तक जानने नहीं आया है. जीरो वेस्ट इन कॉर्पोरेशन के सुपरवाइजर सूरज राज का आरोप है कि सभी कमचारियों का पिछले तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुुआ है. इसके लिए उन्होंने नगर निगम काशीपुर के अधिकारी से अपील की है कि उनकी कंपनी जीरो वेस्ट इन कॉर्पोरेशन से वेतन दिलाने में मदद करे. जिससे हम अपने कार्य को सुचारु रूप से चला सकें.