बाजपुर:मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक युवक ने अनोखी सदभावना यात्रा निकाली है. यह युवक अपने गले मे जूतों-चप्पलों की माला पहन कर उधम सिंह नगर से दिल्ली तक पैदल यात्रा पर निकला है. उसका कहना है कि यदि सरकारों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वह जीवन भर जूते-चप्पलों की माला पहने रहेगा.
उधम सिंह नगर में एक ऐसी पैदल यात्रा जो कि आपने न देखी होगी ना सुना होगा. इस अनोखे यात्रा को देख कर हर कोई चौंक रहा है और देखने वालों का तांता लग गया है. युवक द्वारा आजीवन अपने गले में चप्पलों की माला पहनने का निर्णय लिया है.
युवक चप्पलों की माला पहन बाजपुर से दिल्ली के लिये रवाना हुआ है.
देश में हो रही बलात्कार जैसी घटनाओं के विरोध में जूतों की माला पहनकर अपनी पत्नी और स्थानीय लोगों के साथ सैकड़ों मील पैदल यात्रा के लिये निकल पड़ा. आपको बता दें कि देश में लगातार नाबालिग के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रहीं हैं.