उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमाः युवा कल्याण अधिकारी का पद भरने की मांग, युवाओं ने मंत्री अरविंद पांडेय को सौंपा ज्ञापन - युवाओं की मांग

युवाओं ने खटीमा तहसील में युवा कल्याण अधिकारी के पद को भरने के लिए मंत्री अरविंद पांडेय को ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने जल्द कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया है.

khatima
ज्ञापन सौंपा

By

Published : Jul 6, 2020, 7:37 PM IST

खटीमा: प्रदेश के युवा व कल्याण मंत्री अरविंद पांडेय वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए खटीमा पहुंचे थे. इस दौरान युवाओं ने खटीमा तहसील में युवा कल्याण अधिकारी के पद को भरने के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने जल्द कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया है.

प्रदेश में 10 दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम पर निकले प्रदेश के युवा कल्याण व खेलकूद मंत्री अरविंद पांडेय के खटीमा पहुंचे. इस अवसर पर क्षेत्रीय युवाओं ने युवा कल्याण मंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि खटीमा में कई सालों से युवा कल्याण अधिकारी का पद खाली है. जिसके चलते खटीमा में महिला मंगल दल-पुरुष मंगल दल और पीआरडी जवानों का सही से संचालन नहीं हो पा रहा है. साथ ही युवा कल्याण अधिकारी के न होने से क्षेत्रीय समितियों का भी गठन नहीं हो पा रहा है. इसलिए क्षेत्र के सभी युवाओं की मांग है कि जल्द से जल्द खटीमा में युवा कल्याण अधिकारी की नियुक्ति की जाए.

पढ़ें:हरदा की सक्रियता पर बीजेपी कस रही तंज, कांग्रेसी बोले- रावत ही दे सकते हैं टक्कर

मामले में अरविंद पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते काफी समय से कई विकास कार्य और अधिकारियों की पोस्टिंग रुकी हुई है. ज्ञापन द्वारा क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सामने रखी जा रही है. उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details