खटीमा: प्रदेश के युवा व कल्याण मंत्री अरविंद पांडेय वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए खटीमा पहुंचे थे. इस दौरान युवाओं ने खटीमा तहसील में युवा कल्याण अधिकारी के पद को भरने के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने जल्द कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया है.
प्रदेश में 10 दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम पर निकले प्रदेश के युवा कल्याण व खेलकूद मंत्री अरविंद पांडेय के खटीमा पहुंचे. इस अवसर पर क्षेत्रीय युवाओं ने युवा कल्याण मंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि खटीमा में कई सालों से युवा कल्याण अधिकारी का पद खाली है. जिसके चलते खटीमा में महिला मंगल दल-पुरुष मंगल दल और पीआरडी जवानों का सही से संचालन नहीं हो पा रहा है. साथ ही युवा कल्याण अधिकारी के न होने से क्षेत्रीय समितियों का भी गठन नहीं हो पा रहा है. इसलिए क्षेत्र के सभी युवाओं की मांग है कि जल्द से जल्द खटीमा में युवा कल्याण अधिकारी की नियुक्ति की जाए.