रुद्रपुर: शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ लोगों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पूरा मामला पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देकर हत्याआरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस और एसओजी टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
विवाह समारोह में आए रामपुर के एक युवक की कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक बीती रात यूपी से एक बारात आहूजा धर्मशाला आई हुई थी. संजय पाल निवासी मिलक रामपुर अपने भाई और बहनोई के साथ शादी समारोह में पहुंचा हुआ था. इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर देर रात कुछ लोगों से संजय पाल का विवाद हो गया. जिसके बाद युवकों ने संजय पाल पर हमला कर दिया.