उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: भाई की बारात में गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता

पुलिस ने अपहरण समेत अन्य सभी एंगल से मामलों की जांच शुरू कर दी है.

Kashipur
Kashipur

By

Published : Feb 17, 2021, 9:59 PM IST

काशीपुर: चचेरे भाई की बारात में गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. लापता युवक के परिजनों ने काशीपुर कोतवाली में उसकी गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक कुमाऊं कॉलोनी निवासी अमन सक्सेना ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को करीब सात बजे उसका भाई अमर सक्सेना अपने चचेरे भाई अंकित की बारात में ग्राम गूलरभोजी तहसील जसपुर गया था, लेकिन इसके बाद से ही वो लापता है.

पढ़ें-शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, एक साल किराए के घर में बहन बनाकर भी रखा

अमन सक्सेना ने बताया कि अमर पेंटर है. मंगलवार देर शाम से ही उसका मोबाइल बंद आ रहा है. अमर के मोबाइल से बुधवार सुबह को 10 बजे उसके बुआ के लड़के सचिन सक्सेना फोन पर एक ऑडियो मैसेज आया था. जिसमें उसका भाई कह रहा है कि उसका कुछ लोगों ने किडनैप कर चाकू से हमला करते हुए उसे रामनगर के जंगल में फेंक दिया है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details