काशीपुर: चचेरे भाई की बारात में गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. लापता युवक के परिजनों ने काशीपुर कोतवाली में उसकी गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक कुमाऊं कॉलोनी निवासी अमन सक्सेना ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को करीब सात बजे उसका भाई अमर सक्सेना अपने चचेरे भाई अंकित की बारात में ग्राम गूलरभोजी तहसील जसपुर गया था, लेकिन इसके बाद से ही वो लापता है.