उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाभी से थे अवैध संबंध, रोड़ा बनी पत्नी की गला दबाकर हत्या, मां पर भी हमला - रुद्रपुर पत्नी की हत्या

रुद्रपुर में एक शख्स पर पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. आरोप है कि इस शख्स ने अपनी मां की भी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. इस दौरान शोर सुनकर पड़ोसी आ गए. पड़ोसियों ने राकेश नाम के इस शख्स को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि राकेश के अपनी भाभी से अवैध संबंध थे. इस कारण उसने पत्नी की हत्या कर दी.

Rudrapur News
रुद्रपुर समाचार

By

Published : Oct 26, 2022, 2:00 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 4:04 PM IST

रुद्रपुर: गृह क्लेश के चलते राकेश नाम के एक शख्स पर पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. इस दौरान उसने अपनी मां की हत्या करने का प्रयास भी किया. घायल मां का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी को आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पत्नी की गला दबाकर हत्या: रुद्रपुर ट्राजिट कैंप थाना क्षेत्र के राजा कालोनी निवासी राकेश ने अपनी पत्नी मीरा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी का कुछ माह पूर्व ही विवाह हुआ था. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने आरोपी का उसकी भाभी से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है.

मां का भी गला दबाया: जब आरोपी अपनी पत्नी की हत्या कर रहा था तो उसी बीच उसने अपनी मां सुदामा देवी की भी गला दबाने की कोशिश की. शोर होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगा. लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पाकर सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद नायब तहसीलदार के समक्ष पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल घायल मां का इलाज जिला अस्पताल में चला रहा है.

ये भी पढ़ें:रुद्रपुर में पटाखे फोड़ने को लेकर फायरिंग, गोली लगने से एक युवक की मौत, आरोपी फरार

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सुबह मिली सूचना के आधार पर राजा कालोनी निवासी राकेश को पत्नी की गला दबाकर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि परिजनों द्वारा अभी तक पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं सौंपी गई है. पुलिस अभी सबूत जुटाने में लगी है.

Last Updated : Oct 26, 2022, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details