उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DJ Par Dance के विवाद में युवक की हत्या, गुस्साए लोगों ने काशीपुर में किया हंगामा - मुरादाबाद

होली हर्षोल्लास का त्यौहार है, जिसे लोग काफी धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन अगर इसी धूमधाम के बीच किसी की मौत हो जाए तो त्यौहार को मातम में बदलते देर नहीं लगती. कुछ ऐसी ही घटना हुई काशीपुर में जहां होली का डांस करते समय हुई आकस्मिक झड़प में एक युवक की मौत हो गई.

DJ Par Dance के विवाद में युवक की हत्या
DJ Par Dance के विवाद में युवक की हत्या

By

Published : Mar 9, 2023, 7:08 AM IST

Updated : Mar 9, 2023, 8:10 AM IST

युवक की हत्या

काशीपुर: रंगों के पर्व होली की मस्ती उस वक़्त मातम में बदल गयी, जब डीजे पर डांस के दौरान हुए विवाद में युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. हत्या के बाद इंसाफ की मांग करते हुए मृतक के परिजन और आसपास के रहने वाले लोगों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी के बाद बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दिए जाने की बात कह रही है. घटना के बाद से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या है मामला: घटना काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र खड़कपुर देवीपुरा की है. यहां कुछ युवक होली की मस्ती में डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी दौरान उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. घटना के प्रत्यक्षदर्शी विशाल के मुताबिक उसकी चाची का लड़का नरेश होली में मिलने आया था. इसी दौरान नरेश पास ही में डीजे पर डांस करने चला गया था. वहां दो पक्षों में झगड़ा होने पर नरेश बीच बचाव करवाने लगा.

बताया जा रहा है कि इसके बाद वह सभी लोग नरेश से ही उलझ पड़े और लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान नरेश पुत्र चंद्रपाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल नरेश को तत्काल उपचार के लिये पहले राजकीय चिकित्सालय काशीपुर ले जाया गया, वहां उसकी हालत गम्भीर होने पर उसे मुरादाबाद ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई.

लोगों ने किया हंगामा:घटना से क्षुब्ध लोगों ने आक्रोशित होकर खड़कपुर देवीपुरा मुख्य मार्ग पर हंगामा शुरू कर दिया और न्याय की मांग करने लगे. इस दौरान हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई. सूचना पाकर सीओ वंदना वर्मा भी मौके पर पहुंच गई. काफी देर तक आक्रोशित लोग हंगामा करते रहे. जिस वजह से पुलिस व लोगों के मध्य कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस ने बमुश्किल आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
Holika Dahan: मसूरी में होलिका दहन के बाद उड़े रंग गुलाल, लक्सर में महिलाओं के लिए खास रही होली

पुलिस कर रही है आरोपियों की खोज: सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि इस हत्या के मामले में पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है. एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर लोगों के आक्रोश को देखते हुए खड़कपुर देवीपुरा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 9, 2023, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details