काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक के भाई ने कुंडा थाना में दो नामाजद सहित तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मामला बीते 17 मार्च है. नीलकंठ कॉलोनी निवासी ओमकार सिंह ने कुंडा थाना में तहरीर दी है. तहरीर में ओमकार ने कहा कि उन्हीं की कॉलोनी में रहने वाला जय सिंह 17 मार्च को करीब रात नौ बजे उसके भाई संजय को बुलाकर अपने साथ ले गया था, लेकिन काफी देर बाद भी संजय घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान संजय बैलजुड़ी नहर के पास लहुलूहान हालत में पड़ा मिला.
पढ़ें-शिवदास हत्याकांड: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा था मौत के घाट
परिजनों ने उसे तत्काल पास से हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. संजय का अभी हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहा है. संजय ने परिजनों को बताया था कि मारपीट व गाली गलौच कर जय सिंह और जोगा सिंह ने उसे गोली मारी थी. साथ ही उनके साथ एक अन्य व्यक्ति उसका मोबाइल छीन कर भाग गया था. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपी अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
काशीपुर कोतवाली में मारपीट का मुकदमा दर्ज
काशीपुर कोवताली में मारपीट के दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए है. जिनमें से एक मामला बुजुर्ग के साथ मारपीट का है. पुलिस ने दोनों मामलों में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पहला मामला रम्पुरा गांव का है. बलजीत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी मां प्रकाश कौर घरेलू काम से काशीपुर स्थित मुख्य बाजार में आई हुई थी. इसी बीच पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के सामने जैसे ही वह पहुंची. तभी उनकी मां महेशपुरा के रहने वाले फल व्यापारी इकबाल ने ठेले से टकरा गई. इसी बात को लेकर इकबाल ने उनकी मां के साथ अभद्रता की. जब मां ने इसका विरोध किया तो इकबाल उनकी साथ मारपीट की. आसपास मौजूद लोगों ने उनकी मां को इकबाल से बचाया. जिसके बाद राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में भर्ती कराया गया.
पढ़ें-अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, दो सिलेंडर और उपकरण बरामद
दूसरा मामला मोहल्ला कटोराताल का हैं. नरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी गंगेबाबा रोड पर एक कैंटीन है. बीते रोज दोपहर को वह अपनी कैंटीन पर बैठा हुआ था. तभी मोहल्ला अल्ली खां के रहने वाले जुनैद उर्फ कुंजा पुत्र रहीश और शमीम उसकी कैंटीन पर आए और गाली गलौज करने लगे. इस दौरान जुनैद ने अचानक चाकू निकाला. दोनों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.