उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक पर खड़े होकर युवक ने किया जानलेवा स्टंट, वीडियो हुआ वायरल - youth does lethal stunt on bike in sitarganj

उधमसिंहनगर में एक युवक द्वारा बाइक के ऊपर खड़ा होकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो पुलिस के पास पहुंचने के बाद एसपी ट्रैफिक ने लोगों को इस तरह का स्टंट करने से मना किया है.

बाइक पर खड़े होकर युवक ने किया जानलेवा स्टंट.

By

Published : Nov 3, 2019, 6:59 PM IST

खटीमा:उधमसिंहनगर में एक युवक का हैरतअंगेज कारनामा देखने को मिला. जोकि आपके रोंगटे खड़े कर सकता है. उधमसिंहनगर के सितारगंज में एनएच 74 पर एक युवक बाइक पर स्टंट करता नजर आया, जो उसकी जान पर भारी पड़ सकता है. इस वीडियो को किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जोकि अब पुलिस के पास भी पहुंच गया है.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि युवक चलती बाइक के ऊपर खड़ा होकर स्टंट कर रहा है. इस दौरान यदि एक छोटी सी चूक भी हो जाती तो युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता था. इन तस्वीरों को किसी राहगीर द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.

पढ़ें:तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच खूनी झड़प, कई घायल

वहीं, अब ये वायरल वीडियो पुलिस तक भी पहुंच गया है. इस पूरे मामले को लेकर एसपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार ने लोगों को इस तरह का स्टंट करने से मना किया है. उन्होंने कहा कि कोई भी बाइक पे स्टंट न करें, तेज रफ्तार में बाइक न चलाएं. क्योंकि एक छोटी सी गलती आपकी जान ले सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details