रुद्रपुर:सिडकुल स्थित अर्चित प्लाईवुड में सुपरवाइजर का काम करने वाले कुलदीप शुक्ला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.वहीं,अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि गुरुवार को दोपहर सिडकुल कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. वहीं परिजनों को फोन कर बताया गया कि कुलदीप का एक्सीडेंट हो गया है. उसे जिला अस्पताल ले जा रहे है.जिसके बाद कुलदीप के परिजन अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि कुलदीप की मौत हो चुकी है. कुलदीप को अस्पताल में भर्ती कराने लोग मौके से निकल चुके थे.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.