रुद्रपुरः ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. हालांकि इससे पहले परिजन युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं युवक के पिता द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के राजा कालोनी वार्ड नबंर 2 में रहने वाले प्रदीप की बीती रात संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक देर रात उन्हें सूचना मिली कि इस 24 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या की गई है. मौके पर पहुंचने से पहले युवक के परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.रविवार सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इससे पूर्व शव का परीक्षण के दौरान पुलिस ने गले में रस्सी, घुटनों में और पीठ पर चोट के निशान मिले.