उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, बुझा घर का चिराग - सड़क में युवक की मौत

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में गुरुवार को सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया था. इस हादसे में घर का एकलौता चिराग बुझ गया. मृतक का नाम दीपक था, जो सिसौना का रहने वाला था. मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.

road accident
road accident

By

Published : Apr 7, 2022, 5:03 PM IST

खटीमा:उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को बाइक और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार कई सवारियां घायल हो गईं. जिन्हें उपचार के लिए पुलिस ने सितारगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक दीपक धामी उर्फ आर्यन पुत्र धन सिंह धामी निवासी मझरा सिसौना बाइक पर किसी काम से जा रहा था, तभी सिडकुल रोड पर सिसौना गांव के पास ही उसकी टक्कर सामने से आ रहे सवारियों से भरे ऑटो से हो गई.

इस हादसे में दीपक के सिर गंभीर चोट लगी और ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ऑटो में बैठी सवारियों भी इस हादसे में घायल हो गई थी. इस दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों और जाम लग गया था.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग में कार खाई में गिरी, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. इसके साथ ही घायलों को भी उपचार के लिए सितारगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस ने सड़क पर लगे जाम को भी खुलवाया.

पुलिस ने बताया कि मृतक दीपक धामी की दो बहने है. दीपक के पिता का पहले ही निधन हो चुका है, जो फौज से में थे. दीपक की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों को घर में रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details