उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत - Youth killed in road accident

काशीपुर में रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क दुर्घटना में मौत
सड़क दुर्घटना में मौत

By

Published : May 31, 2020, 10:46 PM IST

काशीपुर:आईटीआई थाना क्षेत्र काशीपुर में रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि प्रदीप एक निजी स्कूल में वैन चलाता था.

दरअसल, मामला आइटीआई थाना क्षेत्र का है, जहां श्यामपुरम पुलिया के पास बाजपुर रोड पर आज शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची आइटीआई पुलिस ने बाइक के कागजातों के आधार पर युवक की शिनाख्त पुराना आवास विकास निवासी प्रदीप कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क दुर्घटना में मौत

पढ़ें-देहरादून-मसूरी का डिजिटल मास्टर प्लान अगस्त तक होगा तैयार, ये होंगे फायदे

वहीं जानकारी के मुताबिक प्रदीप तीन भाई बहनों में तीसरे नंबर का था. प्रदीप की शादी 10 वर्ष पहले हुई थी. लेकिन, 6 माह पूर्व प्रदीप का उसकी पत्नी से तलाक हो गया था. उसका एक 8 वर्षीय पुत्र भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details