काशीपुर:आईटीआई थाना क्षेत्र काशीपुर में रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि प्रदीप एक निजी स्कूल में वैन चलाता था.
दरअसल, मामला आइटीआई थाना क्षेत्र का है, जहां श्यामपुरम पुलिया के पास बाजपुर रोड पर आज शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची आइटीआई पुलिस ने बाइक के कागजातों के आधार पर युवक की शिनाख्त पुराना आवास विकास निवासी प्रदीप कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.