काशीपुर:उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक तौर पुलिस इस आत्महत्या का केस मान रही है.
जानकारी के मुताबिक नासिर हुसैन (38) का शव शुक्रवार को कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. मृतक बांसफोडान पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी का रहने वाला था. मकान के एक हिस्से में नासिर रहता था और दूसरे हिस्से में अन्य परिजन. बताया जा रहा है कि मृतक 8 भाई बहनों में दूसरे नंबर का था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है.