रुद्रपुर: किच्छा स्थित धौरा डैम (Dhaura Dam in Kichha) में एक युवक का सेल्फी लेते वक्त पैर फिसल गया, जिसकी वजह से धौरा डैम में डूबकर युवक की मौत (Youth dies by drowning in Dhaura Dam) हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीयों की मदद से शव को डैम से बाहर निकाला. वहीं, युवक की मौत के बाद परिजन में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद इमरान, निवासी बंडिया अपने दोस्त के साथ धौरा डैम घूमने गया. जहां डैम के पास सेल्फी लेते वक्त युवक का पैर फिसल गया. जिसकी वजह से युवक डैम में जा गिरा. आनन फानन में दोस्त ने परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी.