उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, एम्बुलेंस पर किया पथराव - News Rudrapur

उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में स्थित द मेडिसिटी अस्पताल में बीते दिनों भर्ती युवक की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

etv bharat
युवक की मौत पर परिजनों डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

By

Published : Oct 2, 2020, 8:43 PM IST

रुद्रपुर :क्षेत्र केमशहूर अस्पताल में आज युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. यही नहीं शव को पोस्टमॉर्टम ले जा रही एम्बुलेंस पर पथराव पर एम्बुलेंस चालक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल गुस्साएं लोगों को शांत कराया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि, इस दौरान पुलिस को भी भीड़ को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

बता दें कि बीते 25 सिंतबर को बहेड़ी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में सिरसा फार्म निवासी दो सगे भाई 26 वर्षीय बलवीर सिंह और 18 वर्षीय हरजिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों को रूद्रपुर के किच्छा रोड स्थित द मेडिसिटी अस्पताल लाया गया था. जहां पर डाक्टरों की टीम ने हरजिंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया था. जबकि, बलवीर सिंह का उपचार चल रहा था. पैर में फैक्चर होने के कारण बलवीर सिंह का ऑपरेशन किया गया, उसकी हालत में सुधार हो रहा था लेकिन आज सुबह अचानक उसकी मौत हो गयी.

हरजिंदर की मौत की सूचना पर मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरु कर दिया. परिजनों का कहना था कि बीती शाम हरजिंदर बिल्कुल ठीक था उसने खाना भी खाया. लेकिन आज अचानक उसका बीपी बढ़ गया और उसे तेज बुखार हो गया. इसके बाद उसे इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया. जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें :लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती के मौके सर्वोदय समिति का मिशन श्रमदान

परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही से हरजिंदर की मौत हुई है. जिसके बाद मृतक के परिजन आग बबूला हो गए और अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अस्पताल प्रबंधक की सूचना पर रम्पुरा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जैसे ही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो परिजनों ने एम्बुलेंस को घेर लिए और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान परिजनों ने एम्बुलेंस का शीशा भी तोड़ दिया. हंगामा बढ़ता देख रुद्रपुर कोतवाली टीम, पन्तनगर थाना ओर ट्रांजिट कैम्प पुलिस को अस्पताल में तैनात कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :कृषि विज्ञान केंद्र में गोष्ठी का आयोजन, आय बढ़ाने के लिए किसानों को दिया 'गुरुमंत्र'

इस दौरान इस दौरान पुलिस को भी भीड़ को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को जैसे-तैसे शांत कराया. जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया. कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अब तक पुलिस को परिजनों द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details