रुद्रपुर: किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में बुधवार के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की मौत पर परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक पुलभट्टा थाना क्षेत्र में नई रोशनी नाम से एक नशा मुक्ति केंद्र है, जहां बीते 6 जुलाई को भुवन सुयाल को भर्ती कराया गया था. बुधवार सुबह भुवन सुयाल की तबीयत खराब हो गई. नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी उसे अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने परिजनों को मामले की सूचना दी.
पढ़ें-कार पर लगा था BJP का झंडा, सिपाही ने युवकों को रोका तो लगा दी आग, जानें पूरा मामला