काशीपुर: रामनगर रोड स्थित रम्पुरा फेस 2 एसआरएफ फैक्ट्री के पीछे युवक विनोद (22 वर्ष) ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले साढ़ू और उसकी पत्नी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रम्पुरा फेस 2 एसआरएफ फैक्ट्री के पीछे एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खा लिया. परिजनों ने युवक को काशीपुर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अन्य जगह के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक 22 वर्षीय विनोद का विवाह बीते 15 मई को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के वीर सिंह की लड़की दीपू के साथ हुआ था. मां उर्मिला का आरोप है कि दीपू पड़ोस में ही रहने वाली अपनी बड़ी बहन और बहनोई के पास अक्सर आती जाती रहती थी, जिसको लेकर दोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था.