उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोहित की मौत सड़क हादसा या हत्या, आखिर किसने की CCTV फुटेज से छेड़छाड़? - रुद्रपुर

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में सिडकुल कर्मचारी की लाश संदिग्ध हालत में मिलने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव.

By

Published : Jul 9, 2019, 8:59 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में बीते सोमवार की रात सिडकुल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस जहां युवक की मौत को सड़क हादसा मान रही है. वहीं, परिवार वालों ने हत्या का अंदेशा जताया है.

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव.

सेक्टर 11 की डीवीएस कंपनी में कार्यरत रोहित बीती रात लगभग 7 बजे घर से निकला था. लेकिन, पुलिस को रात 10 बजे युवक की मौत की खबर मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

पढ़ें:15 जुलाई को कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर होगा सरकार का घेराव

एक तरफ पुलिस युवक की मौत को सड़क हादसा मानकर जांच कर रही है. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि रोहित देर शाम डयूटी कर अपनी बुआ के घर पहुंचा था, जिसके कुछ ही देर बाद कंपनी से फोन कर उसे वापस बुलाया गया. उनका कहना है कि जिस कंपनी के आगे शव बरामद किया गया, वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसे से पहले 30 मिनट की वीडियो रिकार्डिंग नहीं है.

रोहित का शव सिडकुल चौकी क्षेत्र के सेक्टर 4 स्थित एक कंपनी के सामने से बरामद हुआ है. रोहित दिनेशपुर के जयनगर में रहता था और मूल रूप से प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश का रहने वाला था.

एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का लग रहा है. मृतक के शरीर पर रगड़ के निशान पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details