उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही तोड़ा दम - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

रुद्रपुर में तेज रफ्तार ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया (Youth died in road accident), जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक नैनीताल जिले के रामनगर का रहने वाला है. ये हादसा बुधवार शाम को हुआ (road accident in Rudrapur).

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Nov 23, 2022, 8:35 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला (road accident in Rudrapur). यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया (Youth died in road accident), जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार शाम की है. बाइक सवार दोनों दोस्त नैनीताल के रामनगर से बैंक के किसी काम से रुद्रपुर आए हुए थे. काम खत्म होने के बाद दोनों रामनगर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में काशीपुर रोड पर गाबा चौक के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
पढ़ें-कार खाई में गिरने से 60 साल की महिला की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में रामनगर निवासी यशपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा बाइक सवार संदीप टक्कर लगाने के बाद छिटकर दूर जा गिरा, जिससे वो बच गया. हालांकि संदीप को भी गंभीर चोटें आई हैं. यशपाल सिंह की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details