उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डंपर की चपेट में आया बाइक सवार युवक, दर्दनाक मौत - सितारगंज

इस मामले में सितारगंज कोतवाली के एसआई शंकर रावत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था.

Sitarganj

By

Published : May 13, 2019, 7:06 PM IST

सितारगंज:कोतवाली क्षेत्र में डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम शोएब बताया जा रहा है, जो सितारगंज वार्ड नं-4 का रहने वाला था.

पढ़ें- नीचे उफनती नदी-कंधों पर बीमार महिला, जान जोखिम में डाल 28 किलोमीटर पैदल चले ग्रामीण

जानकारी के मुताबिक सोमवार को शोएब बाइक से कहीं जा रहा था, तभी सिडकुल क्षेत्र में तेज गति से आ रहे डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शोएब सड़क पर गिरकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल शोएब को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही शोएब के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.

सड़क हादसे में युवक की मौत

पढ़ें-आपत्तिजनक फेसबुक टिप्पणी के बाद भड़के VHP कार्यकर्ता, कोतवाली में जमकर हंगामा

इस मामले में सितारगंज कोतवाली के एसआई शंकर रावत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details