खटीमा:सीमांत क्षेत्र खटीमा में उत्तर प्रदेश सीमा से लगी सुरई वन रेंज में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें जंगल लकड़ी बीनने गए कुछ युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय खटीमा भेज दिया है. जंगली जानवर से होने वाली मृत्यु पर मिलने वाली सहायता राशि देने की कार्रवाई भी वन विभाग द्वारा की जा रही है.
सुरई वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुखदेव सिंह मुनि ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि न्यूरिया यूपी के भरतपुर गांव के कुछ युवक जंगल में लकड़ी लेने के लिए आए थे, जिन पर बाघ ने हमला कर दिया. एक युवक परितोष हलदार की मौके पर मौत हो गई है. सूचना पर वह अपनी टीम को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे.