रुद्रपुर: ये पूरा मामला उधमसिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर के खेड़ा इलाके का है. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, युवक चार दिन पहले ही खेड़ा में किराए के मकान में रहने आया था. युवक का नाम मोहमद इस्लाम था, जो यूपी के रामपुर जिले का रहने वाला था.
देर रात घर में घुसा युवक, महिला ने मचाया शोर, छत से कूदने पर मौत - महिला के साथ छेड़छाड़
उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले में महिला से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े जाने पर युवक बचने के लिए घर की छत से कूद गया और उसकी मौत हो गई है. युवक पर इससे पहले भी यूपी के रामपुर जिले में पॉक्सो और रेप के मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है.
पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात को युवक बदनीयत से पड़ोस के घर में घुसा था. इस दौरान युवक ने घर की महिला के साथ छेड़छाड़ भी थी. महिला ने शोर मचाया तो घर में मौजूद अन्य लोग भी जाग गए. ऐसे में पकड़े जाने के डर से युवक घर की छत से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास को लोग उसे तत्काल हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-हेलंग चारापत्ती विवाद में जुड़ा नया मामला, इस नई शिकायत पर शासन ने जारी किया पत्र
वहीं, इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के बाद कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है.