उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी को ससुराल लेने की गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवारवालों ने कही ये बात

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि ये हत्या है या आत्महत्या?

Rudrapur

By

Published : May 30, 2019, 6:49 PM IST

रुद्रपुर:कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की अपनी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक पत्नी को लेने अपने ससुराल गया हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक का नाम विजय था.

पढ़ें- बाढ़ को लेकर प्रशासन ने तैयार की रूपरेखा, अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

जानकारी के मुताबिक विजय पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर की झा कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है. विजय की शादी चार साल पहले कंचन के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन रहती थी. कुछ दिनों पहले दोनों के बीच इतना झगड़ा हुआ कि कंचन घर छोड़कर अपने मायके चली गई. पति-पत्नी के झगड़े को लेकर बुधवार को पंचायत भी हुई थी. पंचायत में दोनों परिवार के बीच सुलह हुई.
इसके बाद बुधवार शाम को विजय अपनी पत्नी कंचन को लेने के लिए उसके मायके दूधिया नगर, रुद्रपुर गया हुआ था, लेकिन इसी बीच गुरुवार सुबह को कंचन के पिता रम्पुरा पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस को बताया कि विजय ने आत्महत्या कर ली है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की सूचना मिलते ही विजय के परिजन भी कंचन के घर पहुंचे. विजय के परिजन ने कंचन के परिवार वालों पर गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. विजय के परिजनों ने कंचन के परिवार वालों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

पढ़ें- UK Board 10th Result: सुरभि गहतोड़ी ने हासिल किया तीसरा स्थान, पांच घंटे रोजाना पढ़कर मिली सफलता

विजय के परिजनों का कहना है कि उसकी पत्नी कंचन हमेशा उससे झगड़ा करती थी और झगड़ा करने के बाद अपने मायके चली जाती थी. बुधवार को पंचायत में सुलह होने के बाद विजय अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था, तभी रात में विजय की हत्या कर दी.

इस मामले में सीओ हिमांशु शाह ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्हें एक युवक के आत्महत्या की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि ये हत्या है या आत्महत्या?

ABOUT THE AUTHOR

...view details