उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क किनारे घायल हालत में मिला युवक, अस्पताल ले जाते समय मौत - राजकीय चिकित्सालय काशीपुर

रामनगर रोड पर सड़क किनारे एक युवक घायल हालत में पड़ा मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला युवक, मौत

By

Published : May 29, 2019, 8:55 AM IST

काशीपुर: रामनगर रोड पर देर शाम सड़क किनारे एक युवक घायल हालत में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवक को काशीपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें- सौरभ गांगुली के कोच और अनुज रावत ने बच्चों को दिए क्रिकेट के टिप्स

पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. युवक के चेहरे पर कुछ चोट के निशान थे. आशंका जताई जा रही है कि युवक को किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है.

काशीपुर राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर हरीश जोशी ने बताया कि पुलिस द्वारा देर शाम एक व्यक्ति में अस्पताल लाया गया था. जबकि, उसकी मौत हो चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details