उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मछली पकड़ने गया युवक बना मगरमच्छ का शिकार, 24 घंटे बाद मिला शव - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में मछली मारने गया युवक मगरमच्छ का शिकार बन गया. युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है, जिसके कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को इस मामले की सूचना बुधवार देर रात को मिली थी, तभी से पुलिस और मत्स्य विभाग की टीम डैम में युवक की तलाश कर थी.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Aug 11, 2022, 7:12 PM IST

रुद्रपुर:ये पूरी मामला पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बेगुल डैम का है. जानकारी के मुताबिक, नई बस्ती शहदौरा का रहना वाला सुखरंजन बुधवार को बेगुल डैम में मछली पकड़ने गया था. तभी अचानक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और खींच कर पानी में ले गया. आसपास खड़े लोग इससे पहले कुछ कर पाते मगरमच्छ सुखरंजन को लेकर आंखों से ओछल हो गया था. जैसे ही ये खबर सुखरंजन परिजनों को मिली, उनके घर में कोहराम मचा गया.

वहीं, इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मत्स्य विभाग की साथ मिलकर सुखरंजन को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. आज पूरा दिन सर्च ऑपरेशन जारी रहा, तभी कहीं जाकर सुखरंजन का शव मिला. सुखरंजन पीठ और जांघ में घाव के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-विकासनगर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, छरबा गांव में घुसा पानी, SDRF ने ग्रामीणों को बचाया

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आगे से इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए चेतावनी बोर्ड के साथ साथ पुलिस प्रशासन नजर बनाए रहेगी. इसके बावजूद कोई व्यक्ति मछली मारने के लिए आता है तो पुलिस एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details