रुद्रपुर: काशीपुर एनएच 74 स्थित म जंगल में युवक का खून से लथपथ शव मिला है. युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. शव के पास झाड़ियों में पुलिस को हॉकी और बेसबॉल का डंडा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.
पुलिस के मुताबिक ग्राम सभा डिबडिबा के सुभाष नगर निवासी राजमिस्त्री अमित वर्मा का सबसे छोटा बेटा अरुण वर्मा रविवार की शाम घर से बाइक लेकर रुद्रपुर के लिए निकला था. जब देर रात वह घर नहीं आया तो परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की. इसके बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. उसका फोन भी बंद आ रहा था. सोमवार दोपहर तक परिजन और गांव के लोगों ने अरुण की खोजबीन के लिए आसपास के गांवों में भटकते रहे. शाम साढे पांच बजे सूचना मिली कि भगवानपुर गांव से सटे काशीपुर हाईवे एनएच 74 के किनारे स्थित जंगल में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. जिसकी भनक लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे.