उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर एनएच से सटे जंगल में मिला खून से लथपथ युवक का शव, मचा हड़कंप - Arun Verma dead body in Rudrapur

रुद्रपुर में भगवानपुर गांव से सटे जंगल में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है. युवक के शव के पास झाड़ियों से हॉकी और बेसबॉल का डंडा भी मिला है. शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं, युवक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है.

Etv Bharat
जंगल में मिला खून से लथपथ युवक का शव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2023, 9:33 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 10:48 PM IST

जंगल में मिला खून से लथपथ युवक का शव

रुद्रपुर: काशीपुर एनएच 74 स्थित म जंगल में युवक का खून से लथपथ शव मिला है. युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. शव के पास झाड़ियों में पुलिस को हॉकी और बेसबॉल का डंडा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.

पुलिस के मुताबिक ग्राम सभा डिबडिबा के सुभाष नगर निवासी राजमिस्त्री अमित वर्मा का सबसे छोटा बेटा अरुण वर्मा रविवार की शाम घर से बाइक लेकर रुद्रपुर के लिए निकला था. जब देर रात वह घर नहीं आया तो परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की. इसके बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. उसका फोन भी बंद आ रहा था. सोमवार दोपहर तक परिजन और गांव के लोगों ने अरुण की खोजबीन के लिए आसपास के गांवों में भटकते रहे. शाम साढे पांच बजे सूचना मिली कि भगवानपुर गांव से सटे काशीपुर हाईवे एनएच 74 के किनारे स्थित जंगल में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. जिसकी भनक लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

पढे़ं-Joshimath Sinking को लेकर NDMA की रिपोर्ट, ज्योतिर्मठ से लेकर शहर के भविष्य की साफ हुई 'तस्वीर', जानें खास बातें

सूचना मिलते ही एसपी सिटी मनोज कत्याल,सीओ सदर अनुषा बडोला,एसएसआई अर्जुन गिरि सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा.हाईवे से करीब दो सौ मीटर दूर अरुण का शव पड़ा हुआ था. उसके सिर पर घाव के निशान मिले हैं. सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. साथ ही साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. युवक की बाइक और मोबाइल भी गायब है.

Last Updated : Sep 25, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details