उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल, धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध

यूथ कांग्रेस ने जिले के टनकपुर शास्त्री चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही केंद्र सरकार से सबसे पहले राष्ट्रीय रोजगार रजिस्टर बनाने की मांग की.

movement
धरना प्रदर्शन

By

Published : Feb 9, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 5:11 PM IST

चंपावत: जिले के टनकपुर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार से सबसे पहले राष्ट्रीय रोजगार रजिस्टर बनाने की मांग की. वहीं, यूथ कांग्रेस बेरोजगारों के समर्थन में आगे भी आंदोलन को जारी रखेगी.

प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने जिले के टनकपुर शास्त्री चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर, पूर्व यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी और पूर्व कांग्रेस विधायक हेमेश खर्कवाल ने यूथ कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में शिरकत की.

बेरोजगारी के खिलाफ सड़क पर उतरी यूथ कांग्रेस.

ये भी पढ़ें:वन चौकी को शिफ्ट करने के विरोध में ग्रामीण, आंदोलन की चेतावनी

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार देश में कई प्रकार के रजिस्टर बनाने की बात कर रही है. जबकि, देश में सबसे जरूरी बेरोजगारों का रजिस्टर बनाने है. इस दौरान यूथ कांग्रेस देश और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन का आयोजन कर रहा है. यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारों के समर्थन में आगे भी आंदोलन को जारी रखेगी. वहीं, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने भी देश और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस के आंदोलन को हर स्तर में समर्थन देने की बात कही है.

Last Updated : Feb 9, 2020, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details