उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, मजदूरों के खाते में 10 हजार रुपए ट़्रांसफर करने की मांग - मजदूरों के खाते में 10 हजार रुपए ट़्रांसफर

काशीपुर में आज भारतीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नायब नाजिर को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. जिसमें लॉकडाउन में बेरोजगार हुए गरीब मजदूर वर्ग को 10,000 रुपये एकमुश्त राशि और आगामी 6 महीने तक 7500 रुपए देने की मांग की.

youth congress
youth congress

By

Published : Jun 2, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 6:20 PM IST

काशीपुर: आज भारतीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर के नेतृत्व में चार सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर पहुंचे. जहां तहसीलदार की अनुपस्थिति में नायब नाजिर जाकिर हुसैन को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने लॉकडाउन से बेरोजगार हुए गरीब मजदूर वर्ग को 10,000 रुपये एकमुश्त न्याय राशि के रूप में देने और आगामी 6 महीने तक 7500 रुपए देने की मांग की.

यूथ कांग्रेस ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन.

सुमित्र भुल्लर ने कहा कि इस वक्त देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. लॉकडाउन से गरीब-मजदूर वर्ग की कमर टूट गई है. उन्होंने मांग की कि बेरोजगार मजदूरों के परिवार को 10 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी जाए. इसके अलावा अगले 6 महीने तक साढ़े सात हजार रुपये प्रति माह के अनुसार दिए जाएं.

पढ़ेंः CORONA: उत्तराखंड में हजार के पार हुआ मरीजों का आंकड़ा, 7 की मौत

यूथ कांग्रेस ने ये भी कहा कि मनरेगा में 200 दिन का रोजगार, किसानों की खराब फसल पर मुआवजा और क्वारंटाइन सेंटरों की हालत सुधारी जाए.

Last Updated : Jun 2, 2020, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details